Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

Navodaya Vidyalaya Admission: नवोदय विद्यालय में कराएं बच्चे का एडमिशन, देखें किस राज्य में है सबसे अधिक स्कूल

Navodaya Vidyalaya Admission:-जवाहर नवोदय विद्यालय देश में एक बहुत महत्वपूर्ण स्कूल है जहाँ आप अपने बच्चों को कम फीस में उच्च-गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान कर सकते हैं। इन स्कूलों में शिक्षा के साथ ही नैतिक शिक्षा भी दी जाती है। आजकल, नवोदय स्कूल की शाखाएँ देश के हर राज्य में उपलब्ध हैं। यहाँ एक खास बात है कि नवोदय विद्यालय से पढ़ाई करवाना हर माता-पिता का सपना होता है जैसे कि किसी अच्छे स्कूल से करवाना। इसलिए, आज हम यहाँ पूरी जानकारी देकर बताएँगे कि आप अपने बच्चों को नवोदय विद्यालय में एडमिशन दिलाने के लिए क्या कर सकते हैं।

नवोदय स्कूल में एडमिशन प्राप्त करने के लिए, पहले आपको एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा, उसके बाद एग्जाम देना होगा। परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को नवोदय विद्यालय में 6वीं या 9वीं कक्षा के लिए एडमिशन मिलता है। यदि आपका बच्चा 5वीं या 8वीं कक्षा का एग्जाम पास कर रहा है, तो आप नवोदय विद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए Navodaya.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

इस स्कूल का एक और विशेषता है कि छात्रों को सिर्फ कम फीस ही नहीं, बल्कि छात्रावास, पुस्तकालय, खेल-कूद और संगठित ड्रेस व किताबें भी मुफ्त मिलती हैं। इसके अलावा सबसे अच्छी बात यह है कि नवोदय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को हॉस्टल में ही रहना होता है। एडमिशन मिलने के बाद प्रत्येक छात्र को 600 रुपये प्रति माह विद्यालय विकास निधि दी जाती है।

Bihar Post Matric Scholarship For BC-EBC 2022-23: बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप बीसी-ईबीसी के छात्र कैसे करे ऑनलाइन आवेदन ?

Navodaya Vidyalaya Admission
Navodaya Vidyalaya Admission

यूपी में है सबसे जयदा  नवोदय विद्यालय

फिलहाल 2023-24 के एडमिशन के लिए फार्म जारी कर दिये गए हैं जिसकी परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी और रिजल्ट जून तक आने की संभावना है. आपको बता दु  कि नवोदय विद्यालय की सबसे ज्यादा 76 ब्रांच  उत्तर प्रदेश में ही मौजूद हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश  में 54 जबकि बिहार में सिर्फ 39 नवोदय विद्यालय मौजूद हैं. राज्य के अनुसार आप अपने राज्य मे  नवोदय स्कूलों की पूरी लिस्ट यहां पर चेक कर सकते हैं।

Read Also:-  Best Trading App in India | Top 10 Mobile Trading App in India 2022 | top stock trading app india | Best Trading App in India|

महाराष्ट्र मे – 34, मध्यप्रदेश मे – 54, बिहार मे – 39, चंडीगढ़ मे – 1, छत्तीसगढ़ मे – 28, दिल्ली मे – 2, गुजरात मे – 34, हरियाणा मे – 21, हिमाचल प्रदेश मे – 12, जम्मू कश्मीरमे – 20, झारखंडमे – 26, उत्तराखंडमे – 13, उत्तर प्रदेश मे – 76, राजस्थान मे – 35, पंजाबमे – 23, ओडिशा मे – 31, नागालैंड मे – 11, मिजोरम मे- 8, मेघालय मे – 12, मणिपुर मे – 11, आंध्र प्रदेश मे – 15, अरुणाचल प्रदेश मे – 17, असम मे – 27, दादरा नगर हवेली और दमन दीव मे – 3, गोवा मे- 2, कर्नाटक मे – 31, केरलमे – 14, लद्दाख मे – 2, लक्षद्वीप मे- 1, पश्चिम बंगाल  मे- 18, अंडमान निकोबार मे – 3, त्रिपुरा मे- 8, तेलंगाना मे – 9, सिक्किम मे- 4, पुडुचेरी मे- 4।

Navodaya Vidyalaya Admission के लिए आवश्यक दस्तावेज़:

  1. जन्मतिथि प्रमाण पत्र
  2. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू होता है)
  3. दो पासपोर्ट आकार की फोटो
  4. पिछली वर्ष की अंतिम कक्षा के मार्कशीट
  5. राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यदि लागू होता है)
  6. आवेदन फॉर्म
  7. स्कूल द्वारा प्रमाणित जारी की गई विवरण
  8. आवेदक के अभिभावक या अधिकृत विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू होता है)

Navodaya Vidyalaya Admission कब से होगा ?

प्रकिरीय शुरू कर दिया गया है आप आवेदन कर सकते है इसके लिए

Navodaya Vidyalaya Admission के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

नवोदय विद्यालय एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  1. नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाना होगा ।
  2. “Admissions” मेनू में “Admission Notification” विकल्प पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद, आपको “Prospectus” डाउनलोड करने के लिए एक लिंक मिलेगा।
  4. प्रोस्पेक्टस में, एडमिशन प्रक्रिया के लिए सभी आवश्यक जानकारी और निर्देश दिए गए हैं। इन्हें ध्यान से पढ़ें।
  5. “Online Application” लिंक पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरें। आपको अपनी जानकारी और संबंधित दस्तावेज देने की आवश्यकता होगी।
  6. आवेदन पत्र भरने के बाद, आपको एक आवेदन संख्या मिलेगी। इसे नोट करें या छापे रखें।
  7. अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन जमा करें।
Read Also:-  Pg Portal Par Complaint kaise kare। kisi bhi Government Department ko Complaints Kare.How to Lodge a Complaint on PG Portal in Hindi | Know Anythings

इसके अलावा, आप स्थानीय नवोदय विद्यालय से भी एडमिशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं और उसे भरकर सबमिट कर सकते हैं।

Navodaya Vidyalaya Admission:- Important Link

Online Apply  new Click Here
Notification new
Click Here
WhatsApp Groupnew
Click Here
Home Pagenew Click Here
Telegram Groupnew Click Here

Main B.Tech Computer Science Engineer aur Software Developer hu . maine bahut saari websites aur web and mobile application banayi hai aur ab Blogger aur Digital Content Creator bhi hu. main software development mein nayi soch aur pratibha Rakhta hu. mera content well-researched aur easy to understand hai.

Leave a Comment

error: please Dont Try To Copy This