Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

mukhyamantri kanya utthan yojna 2022 || मुख्यमंत्री कन्या उत्थान स्नातक 50 हजार के लिए आवेदन इस दिन से, New पोर्टल का ट्रायल खत्म करे आवेदन

mukhyamantri kanya utthan yojna 2022 दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का आवेदन कब से शुरू होगा और आप आवेदन कैसे करेंगे पूरा क्युकी आप लोग बहोत दिनों से इंतजार करते आ रहे है की आज से आवेदन शुरू होगा Nov  से आवेदन शुरू होगा आपलोग भी बहोत दिनों से न्यूज़ में सुनते आ रहे है लेकिन अभी तक आपलोगों का आवेदन शुरू नही हुआ है ऐसे में आपलोग बहोत ज्यदा परेशान है तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है मैं आपको सही और सटीक जानकारी दूंगा की आवेदन कब से होगा 

mukhyamantri kanya utthan yojna 2022 किसे फिर से आवेदन करना होगा 

दोस्तों जो भी छात्राये ऑफलाइन आवेदन की उसका आवेदन रद्द हो जाएगा ऐसा अभी सिर्फ वीर कुंवर यूनिवर्सिटी का होगा क्युकी इस यूनिवर्सिटी में 14000 छात्राये ऑफलाइन आवेदन की जिसके कारण उसका आवेदन रद्द किया जाएगा
और इसमें जो भी छात्राये दूसरे भी किसी भी यूनिवर्सिटी से ऑफलाइन आवेदन की उसका भी हो सकता है की आवेदन रद्द किया जाए बाकि जिसने अप्लाई कर रखा है उसका वेरिफिकेशन का काम चल रहा है इसलिए वैसे स्टूडेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है  आवेदन करने के बाद उसका कालेज द्वारा सत्यापन करना जरूरी नहीं है। वह अपने विश्वविद्यालय के साफ्टवेयर से मिलान करके अभ्यर्थी की पात्रता की जांच कर लेगा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी बाकरूत जमा ने बताया कि सरकार के आदेश को कई छात्राओं ने सही अर्थ नहीं समझा है। वे आफलाइन आवेदन की हैं। ऐसी छात्राएं अपात्र हो जाएंगी। इसलिए उन छात्राओं को आनलाइन आवेदन करना होगा। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में शिक्षा विभाग सभी नोडलपदाधिकारियों का प्रशिक्षण देगा। इसके बाद नवंबर माह में आवेदन लेने की तिथि सुनिश्चित करेगा।नए साफ्टवेयर पर आवेदन करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि 50 हजार रुपये मिलेगी

mukhyamantri kanya utthan yojna 2022 New Portal 

दोस्तों इस बार आवेदन कुछ अलग तरीके से होगा क्युकी आपक्लोगो भी पता होगा की पहले बहोत सारा एप्लीकेशन अभी तक यूनिवर्सिटी में पेंडिंग है इसी को देखते हुए सरकार ने एक नया वेबसाइट बनवाया है जहा से आप अप्लाई करेंगे और बहोत जल्द आपका फॉर्म verify हो जाएगा आपको ज्यदा दिन तक इंतजार भी नही करना होगा और आपका पैसा भी बहोत जल्द मिल जाएगा लेकिन

mukhyamantri kanya utthan yojna 2022 आवेदन कब से होगा

स्नातक पास छात्राओं को प्रोत्साहन राशि मिलने में अब कोई बाधा नहीं रहेगी। विश्वविद्यालयों में सर्टिफिकेट जांच में देरी के कारण राशि नहीं अटकेगी। 1 अप्रैल 2021 के बाद स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 50-50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दिलाने के लिए नए पोर्टल पर आवेदन नवंबर से लिए जाएंगे। शिक्षा विभाग द्वारा एनआईसी के माध्यम से तैयार कराए गए पोर्टल पर जब पाटलिपुत्र विधि की छात्राओं कारिजल्ट अपलोड कर ट्रायल लिए गए तो सफल को अन्य के पोर्टल अपलोड कराने लिए सभी विश्वविद्यालयों से संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को एक पखवाड़े के अंदर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Read Also:-  Ekalyan scholarship Online 2022, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान स्नातक ऑनलाइन चालू मिलेगा 50 हजार प्रोत्साहन राशि

इसके बाद सभी विश्वविद्यालयों के सभी संकायों से स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के सर्टिफिकेट नए पोर्टल पर अपलोड होने के बाद आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। योजना की पूरी जानकारी Educationbihar. gov.in पर ली जा सकती है।

mukhyamantri kanya utthan yojna 2022  नया वेबसाइट  ट्रायल हुआ सफल

उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्राओं का नामांकन बढ़ाने, कम उम्र में लड़कियों की शादी रोकने, महिला सशक्तीकरण और लड़कियों में आत्मविश्वास जगाने के मुख्यमंत्री कन्या प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। योजना का असर माना जा सकता है कि छात्राओं का नामांकन दर लगातार बढ़ रहा है। 20219-20 में उच्च शिक्षा में लड़कियों का जीईआर 13.1.

प्रतिशत था, जो 2020-21 में 14 प्रतिशत से अधिक हो गया है। विभिन्न विश्वविद्यालयों से स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड रहने से आवेदन करने वाली छात्राओं के रिजल्ट का मिलान पोर्टल खुद कर लेगा। गलत आवेदन तुरंत रिजेक्ट कर देगा। ऐसे में छात्राओं के खाता में डीवीटी के माध्यम से सीधे आसानी से राशि भेज दी जाएगी।

mukhyamantri kanya utthan yojna 2022 इस योजना के तहत लाभ के लिए योग्यता

इस योजना के तहत केवल बालिकाओ को दिया जाता है | इस योजना के तहत केवल राज्य के बालिकाओ को दिया जाएगा | इस योजना के तहत परिवार के केवल 2 बालिकाओ को ही लाभ दिया जायेगा | इस योजना के तहत केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार को दिया जाता है इसलिए परिवार में अगर कोई सरकारी नौकरी है तो बलिका को लाभ नहीं दिया जायेगा |

नए पोर्टल का ट्रायल सफल, पाटलिपुत्र विवि का रिजल्ट अपलोड, वेरिफिकेशन भी हुआ
Read Also:-  Mukhyamantri Kishori Swasthya Yojana Bihar 2023 : सभी लड़कियों को मिलेगा 300/- रूपये हर महीने

स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के

सर्टिफिकेट जांच का मामला विश्वविद्यालयों में लंबित रहने से प्रोत्साहन राशि मिलने में देरी होती है। नया पोर्टल अपडेट है। इसमें छात्राओं के रिजल्ट अपलोड रहने से स्वतः चैक हो जाएगा। दो माह में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दीपक कुमार सिंह, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव 

 

mukhyamantri kanya utthan yojna 2022– Overview

 

Name of the Scheme

mukhyamantri kanya utthan yojna 2022

Name of the Article kanya utthan yojana graduation last date 2022 online apply?
Type of Article Scholarship
New Update? वो सभी लड़कियां जिन्होंने 2021 के बाद ग्रेजुएशन पास किया है, अब उन्हें स्कॉलरशिप के रूप में 50,000 रुपये मिलेंगे
Amount of Scholarship? पहले – 25,000 

अब – 50,000 

Mode of Application? Online
Official Website Click Here

 

mukhyamantri kanya utthan yojna 2022 में कितना पैसा मिलेगा 

दोस्तों जो भी स्टूडेंट्स 1 अप्रैल २०२२ के बाद स्नातक पास की है उसे 50 हजार रूपये की राशी मिलेगी और जो स्टूडेंट्स 1 अप्रैल २०२२ से पहले स्नातक पास की उसे सिर्फ 25 हजार रुपया ही मिलेगा इससे ज्यदा नही मिलेगा क्युकी आपलोगों के मन ये भी होगा की सभी को 50 हजार मिलेगा तो ऐसा बिलकुल भी नही होगा सभी को 50 हजार नही मिल सकता है बस आपलोग इतना समझ लीजिये की २०२२ में जो भी पास की उसे 50 हजार मिलेगा और बाकियों को सिर्फ 25 ही मिलेगा 

 

mukhyamantri kanya utthan yojna 2022 Documents List 

दोस्तों इस बार अप्लाई होने का पूरा process अलग होने वाला है इसलिए आपको पहले से ही documnets  तैयार करके रख लेना ताकि आपको अप्लाई करने के टाइम में किसी भी तरह का कोई दिक्कत न हो 

  1. आधार कार्ड (आधार कार्ड पर भी सर्टिफिकेट जैसा नाम होना चाहिए )
  2. बैंक पासबुक (बैंक अकाउंट बिहार का ही होना चाहिए किसी भी बैंक का हो चलेगा )
  3. स्नातक पास मार्कशीट (जो आपको कॉलेज से मिला है वो इन्टरनेट से डाउनलोड किया हुआ नहीं चलेगा )
  4. पासपोर्ट फोटो (सेल्फी नही चलेगा और साफ़ फोटो होना चाहिए 
  5. सिग्नेचर (सिग्नेचर हिंदी या english में होना चाहिए )
  6. स्टूडेंट्स का मोबाइल नंबर और ईमेल ID
  7. निवास प्रमाणपत्र (जो की नया बना होना चाहिए और पति के नाम से नही होना चाहिए )

दोस्तों ये सब डाक्यूमेंट्स आपको पहले से ही तैयार करके रख लेना ताकि आपको आवेदन करने में कसी भी तरह का कोई परेशानी न हो 

 

mukhyamantri kanya utthan yojna 2022 अप्लाई कैसे करे 

ख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे इसकी जानकारी के लिए आपको नीचे दिए गए सारी स्टेप को आपको ध्यान पूर्वक देखना होगा उसके बाद आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं मैं आपको इसमें पूरा प्रोसेस बताया हु इसे आप धयान पूर्वक पढ़े और इसी तरीके से आप भी आवेदन करे

  • सबसे पहले आपको एक कल्याण के न्यू पोर्टल वाले लिंक पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज खुलेगा
  • फिर आपके सामने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक पास वाली लिंक पर क्लिक करना होगा
  • फिर आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा जिसमें न्यू रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक दिखेगा उसी लिंक पर आप क्लिक करेंगे
  • उसके बाद आपके सामने फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा
  • खुद को रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगी गई सभी जानकारी को आप को ध्यान पूर्वक और सावधानीपूर्वक भरना है और एक बार आप सबमिट कर देते हैं तो फिर आप इसे एडिट नहीं कर पाएंगे
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर आपका यूजर आईडी आ जाएगी और आप पासवर्ड खुद से क्रिएट कर लेंगे
  • यूजर आईडी पासवर्ड मिलने के बाद आप लोग इन वाले बटन पर क्लिक करके और अपना यूजर आईडी पासवर्ड डालकर के लॉगइन कर ले
  • यूजर आईडी पासवर्ड डालने के बाद आपका न्यू पेज खुल कर के आ जाएगी आपके स्क्रीन पर
  • उसके बाद आपसे आपका सही पता पूछा जाएगा साथ ही जो मांगी जाएगी जानकारी वह जानकारी आप सही पूर्वक भरे
  • उसके बाद आपसे आपका पासबुक आधार कार्ड और फाइनल ईयर का मार्कशीट का पीडीएफ मांगा जाएगा
  • और आपका हस्ताक्षर हिंदी और इंग्लिश में मांगा जाएगा जिसे आपको पीडीएफ पहले से ही बना कर के रख लेना है
  • अंत में आपको सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना है अपलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर ले आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है या नहीं
  • चेक कर लेने के बाद आप फाइनल सबमिट कर लेंगे फाइनल सबमिट करने के बाद आप अपना फॉर्म को एडिट नहीं कर सकते हैं इसलिए सावधानी पूर्वक फॉर्म को भरना चाहिए
Read Also:-  Bihar B.Ed Entrance Exam Admit Card 2022, Direct Download Link Hall Ticket, Exam Date

दोस्तों इस बार अप्लाई करने का पूरा process अलग होने वाला है जब अप्लाई होना शुरू हो जाएगा तब आपको अप्लाई करने का पूरा process बताया जाएगा

Some Important Links 

Official Website Link CLICK HERE
Online Apply Videos CLICK HERE
Online Apply Link CLICK HERE
Notifcation Download CLICK HERE
Online Apply Date Comming Soon
mukhymantri kanya utthan yojana CLICK HERE

Main B.Tech Computer Science Engineer aur Software Developer hu . maine bahut saari websites aur web and mobile application banayi hai aur ab Blogger aur Digital Content Creator bhi hu. main software development mein nayi soch aur pratibha Rakhta hu. mera content well-researched aur easy to understand hai.

Leave a Comment

error: please Dont Try To Copy This