Kanya Utthan Yojana Apply 2022 दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक के बारे जो भी स्टूडेंट्स बहोत दिनों से इंतजार कर रहे है की कब से आवेदन चालू होगा तोKanya Utthan Yojana Apply 2022 तो उसके लिए खुसखबरी आ गया है क्युकी पोर्टल को खोल दिया गया है जहा से आप आवेदन कर सकते है आपको किसी भी तरह का कोई दिक्कत न हो इसलिए आपलोग इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े
mukhyamantri kanya utthan yojana 2022 किसे 50000 मिलेगा और किसे 250000 ?
दोस्तों मैं आपको बाता दू की 31 मार्च 2021 तक जो छात्राएं स्नातक उतीर्ण हुई है, उन्हें 25 हजार रुपये ही मिलेंगे, सरकार के नये फैसले के अनुसार 50 हजार रुपये का लाभ अप्रैल 2022 के बाद उत्तीर्ण हुई छात्राओं को मिलेगा, ऐसे में बीआरए बिहार विधि के शैक्षणिक सत्र 2018-21 की छात्राएं भले ही आवेदन अभी करेंगी, लेकिन उन्हें 25-25 हजार रुपये ही मिलेगा..Kanya Utthan Yojana Apply 2022
mukhyamantri kanya utthan yojana 2022 खुला गया है पोर्टल, स्नातक पास हुई छात्राएं कर सकती हैं आवेदन
मुख्यमत्री कन्या उत्थान योजना के लिए वेबसाइट को ओपन कर दिया गया है . इसके बाद बी आराए बिहार विवि से शैक्षणिक सत्र 2018-21 की उर्तीण छात्राएं भी इसमें आवेदन कर सकती हैं. Kanya Utthan Yojana Apply 2022 आवेदन करते समय छात्राओं को अपना आधार कार्ड, बैंक अकाउंट का पासबुक, आवासीय और मार्कशीट की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा.आवासीय प्रमाणपत्र आपका स्थायी होना चाहिए
जिसका अभी मार्कशीट नहीं आया है वो क्या करे आवेदन कर सकते है की नही ?
विश्वविद्यालय व कॉलेजों से ओरिजिनल अंकपत्र प्राप्त नहीं होने की स्थिति में छात्राएं विश्वविद्यालय के वेबसाइट से डाउनलोड अंकपत्र के आधार पर भी आवेदन कर सकती है. डीएसडब्ल्य] डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय ने हाल ही में शैक्षणिक सत्र 2018-21 का रिजल्ट जारी किया है.mukhyamantri kanya utthan yojana 2022 ऐसे में छात्राएं इंटरनेट से डाउनलोड मार्कशीट से भी आवेदन कर सकती हैं, लेकिन फाइनल इयर का मार्कशीट मिलते ही उसे पोर्टल पर लॉगइन कर अपलोड कर होगा . final इयर मार्कशीट अपलोड नहीं करने की स्थिति में आवेदन रिजेक्ट हो सकता है.इसलिए आप अभी आवेदन कर दे जब भी आपका मार्कशीट आ जाएगा तो आप लॉग इन करके अपलोड कर देना
mukhyamantri kanya utthan yojana online apply 2022
आवेदन भरने के लिए जरुरी दस्तावेज
- सबसे जरुरी बात ये है अगर आप बिहार के निवासी है और आप बिहार में ही किसी भी यूनिवर्सिटी से स्नातक पास किये है जभी आप आवेदन कर सकते है
- जो स्टूडेंट्स आवेदन करेंगे उसी के नाम से बैंक खता भी होना चाहिए जो की बिहार में ही होना चाहिए बिहार के बहार का नही चेलगा
- छात्राए का आधार कार्ड
- निवास प्रमाणपत्र जो की (स्थायी होना चाहिए) इसलिए आप स्थायी ही डालेंगे
- final इयर मार्कशीट (अगर आपका मार्कशीट नही आया है तो इन्टरनेट से डाउनलोड करके दाल सकते है ) फिर बाद में जब आएगा तो आपको अपलोड करना होगा
- पासपोर्ट साइज़ फोटो (सेल्फी नही चलेगा )
- स्टूडेंट्स का signature
- मोबाइल नंबर
- ईमेल ID
- बैंक का Ifsc कोड
इस पोस्ट को भी जरुर पढ़े :-कन्या उत्थान योजना डाक्यूमेंट्स और बाकि जानकारी
सभी डाक्यूमेंट्स पर एक जैसा नाम होना चाहिए अगर आपका नाम एक जैसा नहीं है तो आप अपना सारा डाक्यूमेंट्स पर नाम सही करवा लेंगे उसके बाद ही अप्लाई करेंगे Kanya Utthan Yojana Apply 2022 अगर आप ऐसे ही आवेदन कर देंगे तो आपका रिजेक्ट हो जाएगा इसलिए आपको इस बात का खास ध्यान रखना है ताकि आपको ही बाद में प्रॉब्लम न हो
आवेदन भरने से पहले महत्वपूर्ण निर्देश
- दिशा-निर्देशों/विज्ञापनों के अनुसार केवल पात्र उम्मीदवारों को ही फॉर्म भरना होगा जो इस का पात्र नहीं है वो आवेदन नहीं करे
- इलाहाबाद बैंक, आंध्र बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, देना बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, सिंडिकेट बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, विजया बैंक के IFSC कोड की अनुमति नहीं है अगर आपका in सब बैंक में खाता है तो in सब बैंक का IFSC कोड नही चलेगा
- आपका अगर ये सब बैंक है तो आपका बैंक दूसरे बैंक में जुड़ गया है आप अपने बैंक में जाके नया पासबुक ले लेंगे उसी पर आपका नया IFSC CODE पता चल जाएगा नहीं तो गूगल पर भी देख लेंगे आपको गूगल पर भी सही IFSC कोड मिल जाएगा
- बैंक खाता केवल बिहार स्वीकार किया जाएगा।Kanya Utthan Yojana Apply 2022
- कृपया विवरण भरने के बाद अपने आवेदन को अंतिम रूप दें, अन्यथा आपका आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा। केवल अंतिम रूप से प्रस्तुत आवेदन पर ही विचार किया जाएगा।
- अंत में सबमिट करने से पहले अपनी जानकारी सत्यापित करें, अंतिम सबमिशन के बाद कोई सुधार नहीं किया जा सकता है इसलिए आप सही से चेक करेंगे
- submit करने के बाद आपको status पोर्टल पर लगातार चेक करते रहना है जिससे की आपको पता चलता रहे जिससे की आपको पता चलता रहे की आपके फॉर्म का क्या स्टेटस है
- अगर आपका कही रिजेक्ट होता है तो आप फिर से एडिट करके final submit कर दें
Kanya Utthan Yojana Apply 2022 मुख्यमंत्री कन्या उत्थान स्नातक ऑनलाइन कैसे करें
- सबसे पहले नीचे दिए गए बॉक्स में एक कल्याण स्कॉलरशिप का लिंक दिया गया है उस लिंक पर क्लिक करें फिर आपके
- फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होक आएगा जो की होम पजे होगा यहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन करने पर क्लिक करना होगा
- उसके बाद आप ई कल्याण स्कॉलरशिप ग्रेजुएशन पास वाले लिंक पर क्लिक करेंगे यहाँ पर 3 लिंक दिया गया होगा आपको ऊपर के 2 में से किसी एक लिंक पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद आपके सामने दूसरा नया विंडो ओपन होगा उसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक दिया गया है उसी लिंक पर आप क्लिक करेंगे फिर आप यहाँ से रजिस्ट्रेशन करेंगे सबसे पहले
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपना बेसिक डिटेल्स डालना होगा
- क्लिक करने के बाद आप अपना सारा जानकारी वहां पर डालेंगे डालने के बाद आपको कैप्चा कोड को फील करके और सबमिट कर दें
- सबमिट करने के पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर यूज़र आईडी आ जाएगी आप उस यूजर आईडी के माध्यम से Login कर लेगे जैसे आप submit करेंगे तो आपको यूजर id पासवर्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा
- जैसे आप लॉग इन करेंगे तो आपके सामने लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खोल करके आएगा
- उस फॉर्म में आप ग्रेजुएशन वाले सारे डिटेल भर देंगे जो मांगा जाएगा यहाँ आप पूरा सही से डिटेल्स डालेंगे
- उसके बाद आधार कार्ड और मार्कशीट और निवास प्रमाण पत्र पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड कर देंगे और इसका साइज़ 500 kb से कम होना चैये
- सारी जानकारी भरने के बाद आप सबमिट कर देंगे फिर आपको अपने रशीद को प्रिंट करके रख लेंगे Kanya Utthan Yojana Apply 2022
Some Important Links |
|
Official Website Link | CLICK HERE |
Online Apply Videos | CLICK HERE |
Online Apply Link | CLICK HERE |
Notifcation Download | CLICK HERE |
Online Apply Date | 1st week of june |
mukhymantri kanya utthan yojana | CLICK HERE |
For any Type of Query Contact Me |
|
For Instagram | For facebook |
For Telegram | For Youtube |