Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

How to get home loan in 2022? | होम लोन कैसे मिलता है | होम लोन कैसे लेते हैं? | होम लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा ?

How to get home loan in 2022: हर आदमी का सपना होता है की अपने परिवार के लिये एक एक घर बनाये लकिन अभी के समय के हिसाब से घर बनाना भी बहोत मुश्किल होता है एक मिडिल क्लास परिवार के लिए क्युकी अभी सभी चीज़े का दाम कभी बाधा हुआ है How to get home loan in 2022  में होम लोन लेना बैंको के साथ आसान हो गया है

जहा से आप लोन ले सकते है और अपना खुद का घर बना सकते है होम लोन लेने का प्रोसेस काफी मुश्किल होता है लेकिन आप प्रॉपर डॉक्यूमेंट तैयार करके थोड़ी मेहनत के साथ आसानी से होम लोन ले सकते है.इस पोस्ट में आपको पूरा जानकारी दिया जाएगा की होम लोन लेने का क्या process है ताकि आपको लोन में किसी भी तरह का कोई दिक्कत न हो 

How to get home loan in 2022?

होम लोन क्या होता है :- जैसे की मैं आपको बता दू होम लोन के बारे में की होम लोन क्या होता है अगर आप खुद का घर बनाना चाहते है और आपके पास पैसा नहीं है ऐसे में आप बैंक से लोन लेंगे ब्याज पर पैसा लेंगे किसी फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट से घर बनाने के लिए ब्याज पर उधार पैसा लेंगे तो इसी को होम लोन कहा जाता है

आप होम लोन के लिए किसी भी बैंक से आवेदन कर सकते है कही भी ये नही है की आपको सिर्फ एक ही बैंक से लोन मिलेगा How to get home loan in 2022 आप जिस भी बैंक से लेना चाहते है उस बैंक से आप आवेदन कर देंगे इसमें आपको लोन का पैसा चुकाने के लिए 20से 30 साल का समय दिया जाता है 

home loan kaise milta hai hindi ?

होम लोन की  प्रक्रिया : होम लोन लेने से पहले आपको क्या क्या करना होगा ?

दोस्तों जैसा की मैंने आपको बताया था आपको पूरा process बताऊंगा की आप होम लोन कैसे ले सकते है तो उसका process step by step निचे बताया हु इसलिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े 

Read Also:-  Bihar B.Ed Entrance Exam Admit Card 2022, Direct Download Link Hall Ticket, Exam Date

Step 1: आत्म मूल्यांकन

  • संपत्ति की लागत – मकान की लागत कितनी है 
  • अपना योगदान –बैंक मकान की लागत का 70 से 80 प्रतिशत तक ही लोन देते है बाकि20-30% तक का इन्तेजाम आपको खुद ही करना होता है.
  • emi सामर्थ्य – क्या आप लोन की जो किश्त बनेगा उसका पेमेंट आप किश्तों में  पेमेंट कर सकते है? लोन की EMI, कभी भी आपकी Monthly Income के 45% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए इस बात को आपको ध्यान में रखना होगा 
  • ऋण अवधि – लोन की अवधि जितनी हो सके, उतनी कम होनी चाहिए ताकि आपको ब्याज कम से कम देना पड़े आप जितना जल्दी पैसा चूका देंगे उतना अच्छा होगा आपके लिए 

Step 2: अच्छा बैंक या वित्तीय संस्थान चुनें  बैंक या हाउसिंग फाइनेंसिंग कंपनी  सही Bank  या Housing Financing Company (HFC का सही चुनना आपके लिए सही होगा ऐसे में आपको फिर किसी भी तरह का कोई दिक्कत नहीं होगा आसानी से आपको लोन मिल क जाएगा । होम लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है होगा अगर आप in सब बातो का धयान रखेंगे तो आपको लोन जल्दी मिल जाएगा आपको किसी भी तरह का कोई दिक्कत नहीं होगा इसका क्या क्या धयान रखना है निचे दिया गया है How to get home loan in 2022

  • Interest Rate
  • EMI
  • Loan Period
  • Interest Type – Fixed or Floating
  • Processing Fees
  • Loan Prepayment Terms
  • Penalty for Late Payment
  • Loan Agreement
  • Loan Approval  Process
  • Tax Benefits
  • Home Loan Transfer Process

जब भी आप बैंक से लोन के लिए आवेदन करेंगे तो इस बात को आप ठीक से समझ लेंगे की बैंकों के इंटरेस्ट रेट में समय समय पर बदलाव होता रहता है इसलिए देखें कि आप फ्लोटिंग या फिक्स इंटरेस्ट रेट ले रहे है। Floating Interest Rate का मतलब है कि जैसे ही RBI द्वारा इंटरेस्ट रेट कम या ज्यादा किये जाएंगे, वैसे ही आपके ब्याज और EMI में भी बदलाव होता रहेगा। औरFixed Interest Rateमें पूरे लोन टाइम पीरियड के दौरान एक ही ब्याज दर रहती है आप in सब बातो का धयान देंगे ताकि आपको लोन लेने के बाद भी ये न सोचना पड़े की आपने कही गलती तो नही कर दिया लों लेके 

Read Also:-  Sahara India Refund : सहारा इंडिया कंपनी सबका पैसा वापस करने को राजी

Read Also:-top 5 currency in the world

Step 3: दस्तावेजों की तैयारी: तीसरा स्टेप आता है होम लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट तैयार करने का इसमें अप अगर पहले ही से अपना सारा डाक्यूमेंट्स तैयार कर लेंगे तो आपको लोन लेने में किसी भी तरह का कोई दिक्कत नहीं होगा आपको लोन आसानी से मिल सकती है  . लोन लेने से पहले आपको कुछ डॉक्यूमेंट तैयार रखने होंगे जो निचे दिया गया है लिस्ट 

  • Identity proof
  • Age proof
  • Address proof
  • Proof of educational qualifications
  • Employment details
  • Income proof 
  • Details about the property
  • Bank statements

Note: Income proof में आपको IncomeTax Return पिछले 3 महिना का दिखाना होगा 

Read Also:-Pg Portal par Complaint kaise Kare

Step 4: होम लोन के लिए अप्लाई करें: दोस्तों होम लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको जिस बैंक से लोन लेना चाहते है उसकी नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और बैंक के लोन डिपार्टमेंट से मिलना होगा जो लोन पास कराने में आपकी मदद करेंगे। पहले आपको एक फॉर्म भरना होगा और सभी डॉक्यूमेंट के साथ उसे सबमिट करना होगा।

Home Loan Application सबमिट करते समय प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना पड़ेगा जो अलग अलग बैंकों में 0.25% से 2% तक हो सकती हैं और आपसे अगर ज्यदा पैसा का डिमांड करता है तो आप डायरेक्ट बैंक के मेनेजर से बात करेंगे क्युकी लोन पास करने का काम फ्री में होता है इसमें एक भी रुपया नही देना होता है किसी को भी 

Step 5: मूल्यांकन और सत्यापन:  आप जो भी डाक्यूमेंट्स जमा करेंगे उसका पहले वेरिफिकेशन होगा और बैंक पहले खुद सन्तुष्ट होगा उसके बाद आगे का process किया जाएगा आपने जो भी डाक्यूमेंट्स जमा किये बैंक को अगर और भी डाक्यूमेंट्स चाहिए तो आपको जमा करना होगा इस process को करने में कुछ दिनों का समय लगता है आपको इंतजार करना होगा इसलिए आप इंतजार करेंगे जब बैंक पूरा संतुष्ट हो जाएगा उसके बाद Feild वेरिफिकेशन होगा यहाँ पर देखा जाएगा की आपका ऑफिस का पता घर का पता सही है की नही 

Read Also:-  SBI SIP Plan: एसबीआई की इस योजना ने मार्केट में मचाया बवाल, 6000 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 1 करोड़ 90 लाख रुपए- Full Info

उसके बाद बैंक चेक करेगा की आप सही समय पर लोन का भुगतान करने योग्य है की नही अगर यहाँ पर पता चला की आप लोन का सही समय पर भुग्तम करने योग्य नही सक्षम नही है तो आपका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा और अगर आपका सब सही रहा तो आपको लोन मिल जाएगा How to get home loan in 2022

Step 6:संपत्ति मूल्यांकन और सत्यापन:वकील के ज़रिये प्रॉपर्टी की Independent legal inquiry कराएगा और वकील बैंक को Title Certificate या Legal Verification Report जारी करेगा। बैंक फिर प्रॉपर्टी की मार्किट वैल्यू निकवायेगा ताकि लोन अमाउंट decide किया जा सके की आपको कितना लोन मिल सकता है अगर इसमें कुछ भी कम रहा तो आपको लोन का अमाउंट कम भी मिल सकता है इस बात को आपको खास धयान देना है 

Step 7: होम लोन  स्वीकृति:सभी जांच पूरी हो जाने पर बैंक होम लोन देने की मंजूरी दे देता है। कर्ज लेने वाले को एक acceptance letter जारी किया जाता है और होम लोन के अग्रीमेंट पर सिग्नेचर कराए जाते है।एक बार होम लोन के अग्रीमेंट पर सिग्नेचर हो जाए तो बैंक लोन अमाउंट जारी कर देता है आपके खाते में 

दोस्तों इस तरीके से आप होम लोन ले सकते है जो की सबसे आसान तरीका मैंने आपको बता दिया अब आप समझ लिए है  की किस तरीके से लोन मिलता है और कैसे आपको आवेदन करना है अब आपको लोन लेने में किसी भी तरह का कोई दिक्कत होता है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है How to get home loan in 2022

 

Main B.Tech Computer Science Engineer aur Software Developer hu . maine bahut saari websites aur web and mobile application banayi hai aur ab Blogger aur Digital Content Creator bhi hu. main software development mein nayi soch aur pratibha Rakhta hu. mera content well-researched aur easy to understand hai.

Leave a Comment

error: please Dont Try To Copy This